Hair Fall रोकने का असरदार नुस्खा। गंजे होते सिर पर भी आने लगेंगे बाल | Hair Fall Solution

2021-09-04 112

Flax seeds, rich in nutrients like Vitamin B, magnesium, selenium, iron, zinc, are very beneficial not only for health but also for hair. They also contain omega-3 and 6 fatty acids, which nourish the hair from the roots. In such a situation, here we will tell you how to make a homemade pack made of linseed seeds, which will not only reduce hair fall, but it will also make the hair come back and become strong, shiny and silky.

विटामिन बी, मैग्नीशियम, सेलेनियम, आयरन, जिंक जैसे पोषक तत्वों से भरपूर अलसी के बीज न केवल सेहत बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इनमें ओमेगा-3 व 6 फैटी एसिड भी होता है, जो बालों को जड़ों से पोषण देता है। ऐसे में यहां हम आपको अलसी के बीजों से बना होममेड पैक बनाने का तरीका बताएंगे, जिससे ना सिर्फ बालों का झड़ना कम होगा बल्कि इससे बाल दोबारा भी आने लगेंगे और मजबूत, शाइनी व सिल्की होंगे।

#HairFall #HairCare